• Free Online Video Chat with Strangers

    Meet new people instantly on Lookchup, a free random video chat app for Free Online video chat with strangers

  • Lookchup App

    Lookchup App is a latest free chat online app download for worldwide chat room lovers who like random chatting.Just one click to start chatting.

  • Free Live Webcam Chat

    Try to Free Online Chat Rooms India with people on Lookchup. Talking to stranger is a great way to spend your time, talking with new people in a chat room can help you boost and verify your ideas.

Showing posts with label Lookchup. Show all posts
Showing posts with label Lookchup. Show all posts

Saturday, 5 October 2019

LookChup: World Teachers' Day 2019


विश्व आज शिक्षकों का सम्मान कर रहा है।लेकिन यूनेस्को की सिफारिशों को 1966 में संयुक्त राष्ट्र द्वारा स्वीकारने के बाद पहली बार अक्टूबर 1994 को विश्व शिक्षक दिवस मनाया गया। तथा आज दुनिया के तकरीबन 100 से ज्यादा देशों में 5 अक्टूबर को विश्व शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।
विश्व शिक्षक दिवस 2019 की थीम ‘युवा शिक्षक शिक्षा क्षेत्र का भविष्य' (“Young Teachers: The Future of the Profession”) रखी गई है ।


World Teachers Day

अलग-अलग देशों में अलग-अलग दिन मनाया जाता है शिक्षक दिवस जैसे की
S. No. Country Date
1
USA
May 9
2
Puerto Rico 
May 12
3
South Korea, Mexico 
May 15
4
Malaysia 
May 16
5
Bolivia
June 6
6
El Salvador 
June 22
7
Guatemala
June 25
8
Nicaragua
June 29
9
Dominican Republic
June 30
10
Singapore
August 31
11
Argentina
September 11
12
Honduras 
September 17
13
Taiwan 
September 28
14
Estonia, Lithuania, France, Canada 
October 5
15
Poland 
October 14
16
Brazil
October 15
17
Chile
October 16
18
Vietnam 
 November 20
19
Costa Rica 
November 22
20
Turkey
November 24
21
Spain 
November 27
22
Panama 
December 1
23
Israel 
December 22
24
Sri Lanka
5 October
25
Indonesia
25 November
26
China
10 September
27
Egypt
28 February
28
Iraq
1 March
29
Malaysia
16 May

भारत में शिक्षक दिवस सितंबर को मनाया जाता है

भारत में शिक्षक दिवस (Teachers Day) भूतपूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिन पर सितंबर को मनाया जाता है डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन भारत के पहले उप.राष्ट्रपतिए दूसरे राष्ट्रपतिए महान दार्शनिकए बेहतरीन शिक्षकए स्कॉलर और राजनेता थे डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को 27 बार नोबेल पुरस्कार के लिए नामित किया गया थाण् 1954 में उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया
World Teachers Day


यूनेस्को इंस्टीट्यूट फॉर स्टेटिस्टिक्स द्वारा दिए गए आंकड़ों के अनुसार दुनिया को शिक्षा 2030 एजेंडा को पूरा करने के लिए लगभग 69 मिलियन नए शिक्षकों की आवश्यकता है।


Monday, 30 September 2019

How To Make A Resume For First Job?


A resume is always considered a powerful tool which helps you open doors. After graduation, everyone looks for a job as per their skills and knowledge. But without a good resume, you can’t get an interview, which means you won’t be able to get the dream job you have been waiting for. your resume can make or break you when it comes to whether or not you secure a job interview. Therefore, it becomes very important that you must know how to make a professional and impressionable resume online. If you are making a resume for the first job then you need to impress the hiring manager by your resume.
create professional resume online
How to Impress Hiring Manager by your resume:
You will always want to impress the hiring manager by your resume, but you might be thinking, how? How will you impress the interviewer by your resume? No worries, here are some techniques which will help you out with this:
  1. Register yourself on a free resume builder online like LookChup.
  2. Go to resume section and choose a format that you like.
  3. Create and Design your resume within minutes and gives it a professional look.
  4. Create an eye-catching and well-organized resume in order to draw recruiter’s attention.
  5. Underline or highlight your skills, strengths, hobbies, and experience.
  6. Include specific information in your resume but at the same time, you should keep it concise as possible.
  7. Include relevant information in your resume in order to make sure that your resume supports your objective.
  8. Include appropriate keywords that fully fit the position you are applying for.
  9. Customize your resume in order to capture the recruiter’s attention.
So, if you really want to create a resume online for your first job, I would recommend you to create resume online through CV maker like “LookChup”. You can create an impressionable resume through this CV maker, at any time, within minutes. This is a user-friendly platform where even a fresher can create a professional resume.

Now, you are no longer need to go to any cyber cafe and make a resume. now you can make a professional resume from your home at any time. What if you get a call from a company and are called for an interview immediately, how will you make a resume within less time. Will you go outside and search for a cyber cafe? What if you don’t find any cyber cafe near you? in that case, you will have to quit your interview. And who knows you may lose a good opportunity. So, never rely upon a cyber cafe, just register yourself on LookChup or download the app and create professional resume online anytime from home and get an excellent experience!



Friday, 27 September 2019

LookChup: Thomas Cook collapses: Why and what happens now?


ब्रिटेन की 178 साल and दुनिया की सबसे पुरानी ट्रैवल कंपनी थॉमस कुक ने कारोबार बंद करने की घोषणा कर दी है।कंपनी के बंद होने से 3 लाख पर्यटक जहां-तहां फंस गए हैं। इसके साथ ही दुनियाभर के16 देशों में फैली इस कंपनी के करीब 22 हजार कर्मचारियों की नौकरी भी संकट में आ गई है 1841 में छोटे से स्तर से कारोबार की शुरुआत करने वाली कंपनी आखिर अचानक बंद क्यों हो गई, आइए जानते हैं

1841 में थॉमस कुक ने रखी नींव

दुनिया की सबसे पुरानी ट्रैवल कंपनी की स्थापना 1841 में ब्रिटेन के नागरिक थॉमस कुक ने मार्केट हारबोरफ में की थी। ब्रिटेन में रेलवे लाइनें बिछने का सिलसिला शुरू होने के साथ ही कामगार और कुलीन, दोनों वर्गों के लिए छुट्टियों का पर्याय बन गई थी। 1855 में कंपनी ने यूरोप के लिए टूर की शुरुआत की तो 1866 में पर्यटकों को अमेरिका तक ले जाने लगी।

Thomas Cook


1892 में नई पीढ़ी के हाथ में आई कंपनी

संस्थापक थॉमस कुक का
1892 में निधन होने के बाद उनके कारोबार को बेटे जॉन मैसन कुक ने संभाला।


1928 में कुक के पोतों ने कंपनी को बेचा

जॉन मैसन कुक के बेटे फ्रैंक और अर्नेस्ट ने
1928 में कंपनी के कारोबार को बाहरी मालिकों के हाथों बेच दिया।


1948 में कंपनी का राष्ट्रीयकरण

द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद
1948 में ब्रिटेन सरकार ने इसका अधिग्रहण कर लिया था।

पहली बार कंपलीट हॉलिडे पैकेज का ऐलान

1955 में थॉमस कुक इंटरनैशनल हुई। औद्योगिक क्रांति के बाद ब्रिटेन में मिडिल क्लास की बढ़ती आकांक्षाओं की हमराह बनी। उसने लंदन से पैरिस के लिए ट्रिप का ऐलान किया। पहली बार किसी कंपनी ने कंपनी हॉलिडे 'पैकेज' की पेशकश की, जिसमें यात्रा के साथ-साथ रहने और खाने का भी इंतजाम था।


1972 में फिर निजी हाथों में पहुंची

1972 में कंपनी को मिडलैंड बैंक, होटलियर ट्रंस्ट हाउस फोर्ट और ऑटोमोबाइल असोसिएशन ने खरीद लिया। उस वक्त मध्य पूर्व में तेल संकट, ब्रिटेन में मजदूरों की हड़ताल की वजह से जहां बाकी ट्रैवल कंपनियों का भट्ठा बैठ गया लेकिन थॉमस कुक न सिर्फ मजबूती से डटी रही बल्कि दोबारा निजी हाथों में आने के बाद उसने अपने धंधे का ग्लोबल विस्तार भी किया।


जर्मन कंपनी के नियंत्रण में पहुंची

एक जर्मन कंसोर्टियम ने
1992 में थॉमस कुक का अधिग्रहण कर लिया। 2001 में जर्मन कंपनी C&N टूरिस्टिक एजी ने इसका अधिग्रहण कर लिया और इसका नाम बदलकर थॉमस कुक एजी हो गया।


2007 में माइ ट्रैवल के साथ विलय ने रखी पतन की नींव

2007 में थॉमस कुक और यूके बेस्ड पैकेज ट्रैवल कंपनी माइ ट्रैवल का विलय हुआ जो आत्मघाती साबित हुआ। यहीं से उसके पतन की शुरुआत हुई। इस वजह से थॉमस कुक कर्ज के बोझ तले दब गई, जिससे उबर नहीं पाई। इसके अलावा, उसे एक नई कंपनी जेट2हॉलिडे से तगड़ी प्रतिस्पर्धा मिलने लगी। पिछले महीने थॉमस कुक के संकट से निकलने की तब उम्मीद बंधी जब उसने चीन की इन्वेस्टमेंट कंपनी फोसन के साथ 1.1 अरब डॉलर का रेस्क्यू डील किया। हालांकि, यह भी काम नहीं आ पाई। उस पर 1770 करोड़ रुपये का कर्ज था, जिसे वह नहीं चुका पाई।


इंटरनेट ने भी डुबोया

थॉमस कुक को सबसे ज्यादा इंटरनेट ने डुबोया है। सोशल नेटवर्किंग और ई
-कॉमर्स बेस्ड कंपनियों ने पूरी दुनिया में संगठित टूरिज्म और हॉस्पिटलिटी इंडस्ट्री की जड़ खोदकर रख दी है। दुनिया में किसी भी अनजानी लोकेशन पर जाने के लिए आपको सस्ती हवाई सेवा उपलब्ध कराने के लिए ढेरों साइटें सक्रिय हैं। यही हाल होटल में या किसी के घर पर कमरा लेने, खाना मंगाने और टैक्सी बुक करने का भी है। इन वजहों से आखिरकार 178 साल पुरानी कंपनी बंद हो गई।


थॉमस कुक के धड़ाम होने का असर
थॉमस कुक के डूबने से एक झटके में
22,000 लोगों की नौकरियां भी खतरे में पड़ गई हैं। अकेले ब्रिटेन में 9,000 लोगों की नौकरियां किसी भी वक्त जा सकती हैं। दुनिया की सबसे पुरानी टूर ऐंड ट्रैवल कंपनी के बंद होने से दुनियाभर में 6 लाख यात्री फंसे हैं। अकेले ब्रिटेन के डेढ़ लाख पर्यटक फंसे हुए हैं। इसके अलावा जर्मनी के 1,40,000 पर्यटक फंसे हुए हैं। ग्रीस में करीब 50,000 टूरिस्ट फंसे हुए हैं। बात अगर भारत की करें तो अकेले गोवा टूरिजम को करीब 50 करोड़ रुपये का झटका लग सकता है।

Thomas Cook

Wednesday, 25 September 2019

Dadasaheb Phalke Award: बॉलीवुड के महानायक Amitabh Bachchan

फिल्म जगत के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को साल 2018 के दादा साहेब फाल्के पुरस्कार (DadasahebPhalke Award) से सम्मानित किया जाएगा. सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट कर कहा कि 'महानायक अमिताभ बच्चन जिन्होंने 2 पीढ़ियों के लिए मनोरंजन और प्रेरणा दी है, उन्हें दादा साहब फाल्के पुरस्कार के लिए सर्वसम्मति से चुना गया है. पूरा देश और अंतरराष्ट्रीय समुदाय खुश है. उन्हें मेरी हार्दिक शुभकामनाएं.'



76 वर्षीय अमिताभ बच्चन अभी भी भारतीय सिनेमा में कार्यरत हैं. 1969 में फिल्म सात हिंदुस्तानी से अपने करियर की शुरुआत करने वाले अमिताभ बॉलीवुड को अब तक दर्जनों हिट फिल्में दे चुके हैं. उम्र के इस पड़ाव पर भी उनके पास फिल्मों की कोई कमी नहीं है. अमिताभ की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वह आने वाले वक्त में झुंड, साय रा नरसिम्हा रेड्डी, तेरा यार हूं मैं, बटरफ्लाई, AB यानि CD, ब्रह्मास्त्र, चेहरे और गुलाबो सिताबो में काम करते नजर आएंगे.
फिल्म साय रा नरसिम्हा रेड्डी का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है जिसमें अमिताभ एक ऋषि का किरदार निभाते नजर आएंगे. बिग बी बडे़ पर्दे के अलावा छोटे पर्दे पर भी सक्रिय है और उनका रियलिटी क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति काफी लोकप्रिय है.
दादा साहेफ फाल्के अवॉर्ड सिनेमा का सबसे बड़ा अवॉर्ड है और कला के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए दिया जाता है. अमिताभ बच्चन से पहले ये सम्मान साल 2017 में विनोद खन्ना को मिला था. इसके अलावा साल 1969 में ये सम्मान सबसे पहले देविका रानी को दिया गया था.

                                            ************************

Also Read :- 

 List of Dadasaheb Phalke Award Winners (1969 - 2018)