• Free Online Video Chat with Strangers

    Meet new people instantly on Lookchup, a free random video chat app for Free Online video chat with strangers

  • Lookchup App

    Lookchup App is a latest free chat online app download for worldwide chat room lovers who like random chatting.Just one click to start chatting.

  • Free Live Webcam Chat

    Try to Free Online Chat Rooms India with people on Lookchup. Talking to stranger is a great way to spend your time, talking with new people in a chat room can help you boost and verify your ideas.

Showing posts with label personalized greeting cards online. Show all posts
Showing posts with label personalized greeting cards online. Show all posts

Tuesday, 16 July 2019

How To Make A Birthday Card For A Friend?


We all have friends in our life. we always want to make our friend’s birthday special and memorable. On his or her birthday, we always want to wish him or her in an effective manner so as to make his or her birthday more special. To that, we try to create a beautiful birthday card. We also think of designing the card but we get confused when we don’t have any idea about how to make a birthday card online for a friend on the website. Even we don’t have much idea about websites which let us make a stunning greeting cards online. however, there are several websites available which provide birthday card format and one can make a card online within minutes. Let’s know about such a website:Greeting Cards Online
Lookchup is a social networking site that includes amazing features and Card Maker is one of the greatest features on Lookchup. You can make all kinds of cards online like birthday cards, wedding cards, greeting cards, and more. the best thing about this site is that it allows you to make a card online for free, so you don’t need to pay anything. To make your friend’s birthday memorable, make a personalized greeting cards online within minutes and design your card the way you like. You don’t need to hire any designer in order to design your card, you can also design your card even if you are a beginner. This is why this site is a great site which offers an amazing format for making a wonderful card online for any occasion.

Birthday Greeting Cards

A birthday card is a beautiful item to give to a friend on his or her birthday and you can also send a sweet and heartfelt message along with a birthday card which will make your friend feel happier and your friend will think that you value the relationship, so this is a great way to bring your relationship closer.


Related Post


How to Make Birthday Card for Mother?

How To Make a Birthday Card Step By Step?





Wednesday, 10 July 2019

How to Make Birthday Card for Mom?


मम्मी का बर्थ डे हो या मदर्स डे आपका सिर्फ एक ग्रीटिंग कार्ड उनका दिन बना सकता है। सिर्फ एक ग्रीटिंग कार्ड उनके चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान लाने के लिए काफी है। तो उनके इस जन्मदिन या मदर्स डे पर उनके लिए अपना प्यार ग्रीटिंग कार्ड के ज़रिये जाहिर कीजिए और देखिये दुनिया की सबसे प्यारी मुस्कान अपनी मां के चेहरे पर। LookChup से आप ऐसा ही कार्ड बना कर उन्हे दे सकते हैं। जहां आपके पास ढ़ेर सारे ग्रीटिंग्ज़ होंगे चूज़ करने को।
  • अपने नाम के साथ भेजें मां के नाम ग्रीटिंग -
                                                मम्मी के बर्थ डे पर जब आप उन्हे ग्रीटिंग कार्ड दे रहे हैं तो उस पर अपना नाम जरूर लिखें इससे उस कार्ड को पर्सनलाइज़्ड टच मिल जाएगा। साथ ही जब भी वे उस ग्रीटिंग कार्ड को देखेंगी तब - तब उनका दिल आपके प्यार से भर जाएगा। LookChup पर ग्रीटिंग बनाने पर आप ऐसा कर सकते हैं। तो उनके इस बर्थ डे, LookChup के ज़रिये वो परफेक्ट ई- ग्रीटिंग कार्ड ढ़ुंढ़िये जो आपके दिल की हर बात को बखूबी बयां करे।
  • अब भेजे खुबसूरत ई कार्ड बस कुछ क्लीक में-
greeting cards for mother


  1. LookChup से लाॅग इन करें .
                                         LookChup पर ई ग्रीटिंग बनाने के लिए सबसे पहले आपको आपके LookChup अकाउंट से लाॅग इन करना होगा।
अगर आपका LookChup अकाउंट नही बना है तो नया अकाउंट बनाने के लिए यहां क्लीक करें

2. ग्रीटिंग्ज़ पर क्लीक करें -
  लाॅग इन करने के बाद आपकी स्क्रीन पर LookChup का होमपेज नज़र आएगा। उसमें ग्रीटिंग्ज़ वाले आइकाॅन पर क्लीक करें।

3. अवसर का चयन करें -
                                     होमपेज पर ग्रीटिंग्ज़ पर क्लीक करने के बाद नए पेज पर कई सारे सुंदर ग्रीटिंग नज़र आएंगेए वही साइड में त्यौहार, दिन और खास मौको की लिस्ट होगी उसमें से एक चुनें। जैसे- बर्थ डे, शादी, दिवाली, गुड माॅर्निंग या लव आदि।

4. पसंदीदा ग्रीटिंग सिलेक्ट करें -
                                 लिस्ट में से त्यौहार या कोई खास दिन चुनने के बाद आपके सामने कई सारे सुदर - रंग बिरंगे ग्रीटिंग आ जाएंगे उनमें से अपनी पसंद का ग्रीटिंग चुनें। आप कोई ईमेंज भी चूज़ कर सकते हैं या फिर फ्लैश एनिमेशन कार्ड यानि जी. आई. एफ. (G. I. F.) वाले कार्ड भी ले सकते हैं।

5. एडिट करें -
                                    जब आप अपना मनपसंद ई कार्ड चूज़ कर लेंगे उसके बाद आप या तो उसे ऐसे ही शेयर कर सकते हैं या तो फिर एडिट कर सकते हैं। यहां आप शेयर भी दो तरीके से कर सकते हैं जिसमें आप अपने LookChup फ्रेंड्ज़ के साथ और फेसबुक, व्हाॅट्सएप, ट्वीटर जैसे अन्य सोशल नेटवर्किंग साइट पर भी शेयर कर सकते हैं।

इन ग्रीटिंग कार्ड में आप आपका नाम भी लिख सकते हैं। इसका फायदा यह होगा की भेजने वाला हमेशा उसे देख कर आपको याद करेगा और दूसरा यह कि अगर कोई उसे आगे फाॅर्वड करेगा तो आपका नाम भी उसमें जाएगा।

6. शेयर करें-
  लीजिए आपका ग्रीटिंग अब लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाने के लिए तैयार है। इसे आप LookChup और वहाॅट्सएप के साथ - साथ दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म पर भी शेयर कर सकते हैं।
greeting cards for mother
Mother's Day
  • शेयर कर के बाकियों को भी याद दिलाएं मां का बर्थ डे -

  मम्मी का बर्थ डे हो या मदर्स डे, घर के बाकी सदस्यों को भी याद दिलाना जरूरी है। क्योंकि हमें दोस्तों का बर्थ डे या दूसरों का बर्थ डे तो याद रहते हैं पर अक्सर मम्मी का बर्थ डे भूल जाते हैं। इसलिए आपका बनाया हुआ ग्रीटिंग उन्हें भी शेयर करें और याद दिलाएं। साथ ही उन्हें भी ऐसा ही एक प्यार भरा ग्रीटिंग बनाने के लिए कहें और मिल कर मम्मी को सरप्राइज़ करें।


  • ढ़ुंढ़ें ऐसा ग्रीटिंग कार्ड जो उनकी पसंद का हो -

                                            जब आप Mother's Day Greeting Cards बना रहे हो तो आपकी मम्मा की पसंद का ध्यान जरूर रखें की वे क्या पसंद करेंगी और क्या नही। आखिर कार्ड उनके लिए है तो पसंद भी उन्ही का हो तो ज्यादा बेहतर होगा। इसके लिए आप कलर और बैकग्राउंड का ध्यान दें और उस हिसाब से ही ई ग्रीटिंग कार्ड सिलेक्ट करें। साथ ही आप ऐसा टेक्स्ट चूज़ करें जो उनके दिल को छू जाए। LookChup में मौजूद कई सारी डिज़ाइन में से भी आप उनकी पसंद का कार्ड ढ़ुंढ़ सकते हैं।

  • सोशल मीडिया के ज़रिये बताएं कि वो आपके लिए कितनी मायने रखती है-
  किसी भी दोस्त के बर्थ डे पर तो हम सोशल मीडिया पर बड़े - बड़े पोस्ट शेयर करते हैं। तो इस बार मम्मी को भी सोशल मीडिया पर LookChup ग्रीटिंग के साथ वीश करिये और देखिये उनकी खुशी का कोई ठीकाना नही होगा।

शेयर करने के लिए जब आपका custom greeting cards बन जाए तो इसे साशल मीडिया पर शेयर करें। चुंकि LookChup खुद एक सेाशल नेटवर्किंग साइट है तो इस पर अपने प्यार भरे ग्रीटिंग्ज़ भरपूर शेयर करें। साथ ही दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म पर शेयर करने के लिए आपको नीचे की तरफ उनके लोगो नज़र आ जाएंगे तो उन पर जी भर कर अपनी माॅम के प्रति अपना प्यार लगाव और आभार शेयर करें।