• Free Online Video Chat with Strangers

    Meet new people instantly on Lookchup, a free random video chat app for Free Online video chat with strangers

  • Lookchup App

    Lookchup App is a latest free chat online app download for worldwide chat room lovers who like random chatting.Just one click to start chatting.

  • Free Live Webcam Chat

    Try to Free Online Chat Rooms India with people on Lookchup. Talking to stranger is a great way to spend your time, talking with new people in a chat room can help you boost and verify your ideas.

Showing posts with label custom greeting cards. Show all posts
Showing posts with label custom greeting cards. Show all posts

Wednesday 11 September 2019

Anant Chaturdashi 2019 : अनंत चतुर्दशी के मौके पर Whatsapp और LookChup पर ये मैसेजेस भेज कर दें अनंत चतुर्दशी की बधाई

Anant Chaturdashi के द‍िन भगवान व‍िष्‍णु, शेषनाग और यमुना माता की पूजा की जाती है. अनंत पूजा के के बाद हाथ पर अनंत धागा बांधा जाता है. ऐसी मान्‍यता है क‍ि अनंत चतुर्दशी के द‍िन भगवान व‍िष्‍णु की पूजा करने वाले जातकों के जीवन में कभी आर्थ‍िक तंगी नहीं आती और उन्‍हें संतान सुख प्राप्‍त होता है.

कई भक्त अनंत चतुर्दशी के दिन व्रत रखते हैं तो कई भंडारा करवाते हैं. मान्‍यता है कि अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi) के दिन विष्‍णु के अनंत रूप की पूजा करने से भक्‍तों की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. घर में खुशहाली आती है और सुख-शांति बनी रहती है. इसी वजह से हिंदू धर्म में गणपति बप्पा के इस पर्व की बहुत मान्यता है. आज यहां गणेश विसर्जन के खास मैसेजेस दिए जा रहे हैं, जिन्हें आप सभी को भेज अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi) की शुभकामनाएं दे सकते हैं

पग में फूल खिले, हर ख़ुशी आपको मिले
कभी न हो दुखों का सामना
यही है मेरी अनंत चतुर्दशी की शुभकामना
गणपति बाप्पा मोरया
हैप्पी अनंत चतुर्दशी


गणेश की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुरूर मिलता है
जो भी जाता है गणेश के द्वार
कुछ न कुछ उन्हें जरूर मिलता है
Ganpati Bappa Morya..


भक्ति गणेशाया,शक्ति गणेशाया
आपकी ज़िंदगी में आए गणेशाया
खुशियाँ अपने साथ लाए गणेशाया
अनंत चतुर्दशी की शुभकामनायें

4
भक्ति गणपति। शक्ति गणपति।
सिद्दी गणपति, लक्ष्मी गणपति
महा गणपति, देवो में श्रेष्ठ मेरे गणपति
हैपी गणेश चतुर्थी


6
                                                           ज़मीन पर आकाश झूम के बरसे
आपके ऊपर अपनों का प्यार बरसे
भगवान् गणेश जी से बस यही प्रार्थन हैं
आप ख़ुशी के लिए नही, ख़ुशी आप के लिए तरसे
अनंत चतुर्दशी की हार्दिक शुभकामनायें

12

Monday 15 July 2019

How To Make Birthday Card For Best Friend?

ज़िंदगी में दोस्तों का बहुत महत्व होता है। दोस्ती एक ऐसा रिश्ता होता है जो भले ही खून से ना जुड़ा हो पर दिल के बहुत करीब होता है। इसलिए बेस्ट फ्रेंड का जन्मदिन भी हमारे लिए बहुत खास होता है। यह दिन इसलिए भी खास होता है क्योंकि हम उन सब बातों के लिए आभर प्रकट कर सकते हैं जो उन्होनें हमारे लिए किया हो। इस दिन उनके चेहरे पर मुस्कान देखने के लिए हम उन्हें प्यार भरा Custom Birthday Greeting Card भेज सकते हैं। ऐसे Birthday Greeting Card , LookChup के ज़रिये बड़ी आसानी से उन्हें भेजे जा सकते हैं। ऐसे Birthday Greeting Card जो सीधे उनके दिल को छू ले। इनमें आप उन ग्रीटिंग को भी शामिल कर सकते हैं जो आपकी दोस्ती से जुड़ी यादे साझां करें। Read More....

Birthday Greeting Cards

Originally Published On blog.lookchup.com





Wednesday 10 July 2019

How to Make Birthday Card for Mom?


मम्मी का बर्थ डे हो या मदर्स डे आपका सिर्फ एक ग्रीटिंग कार्ड उनका दिन बना सकता है। सिर्फ एक ग्रीटिंग कार्ड उनके चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान लाने के लिए काफी है। तो उनके इस जन्मदिन या मदर्स डे पर उनके लिए अपना प्यार ग्रीटिंग कार्ड के ज़रिये जाहिर कीजिए और देखिये दुनिया की सबसे प्यारी मुस्कान अपनी मां के चेहरे पर। LookChup से आप ऐसा ही कार्ड बना कर उन्हे दे सकते हैं। जहां आपके पास ढ़ेर सारे ग्रीटिंग्ज़ होंगे चूज़ करने को।
  • अपने नाम के साथ भेजें मां के नाम ग्रीटिंग -
                                                मम्मी के बर्थ डे पर जब आप उन्हे ग्रीटिंग कार्ड दे रहे हैं तो उस पर अपना नाम जरूर लिखें इससे उस कार्ड को पर्सनलाइज़्ड टच मिल जाएगा। साथ ही जब भी वे उस ग्रीटिंग कार्ड को देखेंगी तब - तब उनका दिल आपके प्यार से भर जाएगा। LookChup पर ग्रीटिंग बनाने पर आप ऐसा कर सकते हैं। तो उनके इस बर्थ डे, LookChup के ज़रिये वो परफेक्ट ई- ग्रीटिंग कार्ड ढ़ुंढ़िये जो आपके दिल की हर बात को बखूबी बयां करे।
  • अब भेजे खुबसूरत ई कार्ड बस कुछ क्लीक में-
greeting cards for mother


  1. LookChup से लाॅग इन करें .
                                         LookChup पर ई ग्रीटिंग बनाने के लिए सबसे पहले आपको आपके LookChup अकाउंट से लाॅग इन करना होगा।
अगर आपका LookChup अकाउंट नही बना है तो नया अकाउंट बनाने के लिए यहां क्लीक करें

2. ग्रीटिंग्ज़ पर क्लीक करें -
  लाॅग इन करने के बाद आपकी स्क्रीन पर LookChup का होमपेज नज़र आएगा। उसमें ग्रीटिंग्ज़ वाले आइकाॅन पर क्लीक करें।

3. अवसर का चयन करें -
                                     होमपेज पर ग्रीटिंग्ज़ पर क्लीक करने के बाद नए पेज पर कई सारे सुंदर ग्रीटिंग नज़र आएंगेए वही साइड में त्यौहार, दिन और खास मौको की लिस्ट होगी उसमें से एक चुनें। जैसे- बर्थ डे, शादी, दिवाली, गुड माॅर्निंग या लव आदि।

4. पसंदीदा ग्रीटिंग सिलेक्ट करें -
                                 लिस्ट में से त्यौहार या कोई खास दिन चुनने के बाद आपके सामने कई सारे सुदर - रंग बिरंगे ग्रीटिंग आ जाएंगे उनमें से अपनी पसंद का ग्रीटिंग चुनें। आप कोई ईमेंज भी चूज़ कर सकते हैं या फिर फ्लैश एनिमेशन कार्ड यानि जी. आई. एफ. (G. I. F.) वाले कार्ड भी ले सकते हैं।

5. एडिट करें -
                                    जब आप अपना मनपसंद ई कार्ड चूज़ कर लेंगे उसके बाद आप या तो उसे ऐसे ही शेयर कर सकते हैं या तो फिर एडिट कर सकते हैं। यहां आप शेयर भी दो तरीके से कर सकते हैं जिसमें आप अपने LookChup फ्रेंड्ज़ के साथ और फेसबुक, व्हाॅट्सएप, ट्वीटर जैसे अन्य सोशल नेटवर्किंग साइट पर भी शेयर कर सकते हैं।

इन ग्रीटिंग कार्ड में आप आपका नाम भी लिख सकते हैं। इसका फायदा यह होगा की भेजने वाला हमेशा उसे देख कर आपको याद करेगा और दूसरा यह कि अगर कोई उसे आगे फाॅर्वड करेगा तो आपका नाम भी उसमें जाएगा।

6. शेयर करें-
  लीजिए आपका ग्रीटिंग अब लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाने के लिए तैयार है। इसे आप LookChup और वहाॅट्सएप के साथ - साथ दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म पर भी शेयर कर सकते हैं।
greeting cards for mother
Mother's Day
  • शेयर कर के बाकियों को भी याद दिलाएं मां का बर्थ डे -

  मम्मी का बर्थ डे हो या मदर्स डे, घर के बाकी सदस्यों को भी याद दिलाना जरूरी है। क्योंकि हमें दोस्तों का बर्थ डे या दूसरों का बर्थ डे तो याद रहते हैं पर अक्सर मम्मी का बर्थ डे भूल जाते हैं। इसलिए आपका बनाया हुआ ग्रीटिंग उन्हें भी शेयर करें और याद दिलाएं। साथ ही उन्हें भी ऐसा ही एक प्यार भरा ग्रीटिंग बनाने के लिए कहें और मिल कर मम्मी को सरप्राइज़ करें।


  • ढ़ुंढ़ें ऐसा ग्रीटिंग कार्ड जो उनकी पसंद का हो -

                                            जब आप Mother's Day Greeting Cards बना रहे हो तो आपकी मम्मा की पसंद का ध्यान जरूर रखें की वे क्या पसंद करेंगी और क्या नही। आखिर कार्ड उनके लिए है तो पसंद भी उन्ही का हो तो ज्यादा बेहतर होगा। इसके लिए आप कलर और बैकग्राउंड का ध्यान दें और उस हिसाब से ही ई ग्रीटिंग कार्ड सिलेक्ट करें। साथ ही आप ऐसा टेक्स्ट चूज़ करें जो उनके दिल को छू जाए। LookChup में मौजूद कई सारी डिज़ाइन में से भी आप उनकी पसंद का कार्ड ढ़ुंढ़ सकते हैं।

  • सोशल मीडिया के ज़रिये बताएं कि वो आपके लिए कितनी मायने रखती है-
  किसी भी दोस्त के बर्थ डे पर तो हम सोशल मीडिया पर बड़े - बड़े पोस्ट शेयर करते हैं। तो इस बार मम्मी को भी सोशल मीडिया पर LookChup ग्रीटिंग के साथ वीश करिये और देखिये उनकी खुशी का कोई ठीकाना नही होगा।

शेयर करने के लिए जब आपका custom greeting cards बन जाए तो इसे साशल मीडिया पर शेयर करें। चुंकि LookChup खुद एक सेाशल नेटवर्किंग साइट है तो इस पर अपने प्यार भरे ग्रीटिंग्ज़ भरपूर शेयर करें। साथ ही दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म पर शेयर करने के लिए आपको नीचे की तरफ उनके लोगो नज़र आ जाएंगे तो उन पर जी भर कर अपनी माॅम के प्रति अपना प्यार लगाव और आभार शेयर करें।


Tuesday 28 May 2019

LookChup - How to Use Greeting Cards for Boosting Business?

Greeting cards can be used for boosting the business but the problem is that how to create custom greeting cards and how to get an amazing format which can provide free customised greeting cards. however, there are many sites which offer custom greeting cards but they charge for that. So in this situation, Lookchup is a site which offers you exquisite greeting cards that too free of charge. An entrepreneur can mould greeting cards as per the requirement of the customer and can create different types of greeting cards. he can also send seasonal or festive offers to the prospective customers in the inside of the card in order to allure the customers towards your organisation.

Custom Greeting Cards
Sending free custom greeting cards online to the customers on various occasion can strong relationship between you and customers. this is a wonderful way of sending wishes to your friends, customers through greeting cards on their birthday, New Year & festive seasons and this creates a positive and everlasting impression on customer’s mind. It enables you to increase your business relationship, allure new clients and show appreciation to other clients who support your organisation and have referred to others in the past. You can send “well wishes” greeting to the customer who is going out for vacation if you are running out of the offer. It will keep your relationship strong with the customer.

For sending stunning and customised greeting cards, you can use Lookchup. A marketer can edit text, change image or colour, change the frame, and more in order to get an appropriate design and graphics on the card. You can choose from a variety of colours for a beautiful card. Write something memorable and impressive in the inside of the card. Never use printed signatures of yours on the card. It will look beautiful if you sign by yourself on the card as an owner of the business or a higher authority. It will give a feeling of association to a prospective customer. Make the appearance neat, clean as well as visually striking.

Read More:- Will Brand Your Business with Social Media Marketing