Wednesday, 11 September 2019

Anant Chaturdashi 2019 : अनंत चतुर्दशी के मौके पर Whatsapp और LookChup पर ये मैसेजेस भेज कर दें अनंत चतुर्दशी की बधाई

Anant Chaturdashi के द‍िन भगवान व‍िष्‍णु, शेषनाग और यमुना माता की पूजा की जाती है. अनंत पूजा के के बाद हाथ पर अनंत धागा बांधा जाता है. ऐसी मान्‍यता है क‍ि अनंत चतुर्दशी के द‍िन भगवान व‍िष्‍णु की पूजा करने वाले जातकों के जीवन में कभी आर्थ‍िक तंगी नहीं आती और उन्‍हें संतान सुख प्राप्‍त होता है.

कई भक्त अनंत चतुर्दशी के दिन व्रत रखते हैं तो कई भंडारा करवाते हैं. मान्‍यता है कि अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi) के दिन विष्‍णु के अनंत रूप की पूजा करने से भक्‍तों की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. घर में खुशहाली आती है और सुख-शांति बनी रहती है. इसी वजह से हिंदू धर्म में गणपति बप्पा के इस पर्व की बहुत मान्यता है. आज यहां गणेश विसर्जन के खास मैसेजेस दिए जा रहे हैं, जिन्हें आप सभी को भेज अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi) की शुभकामनाएं दे सकते हैं

पग में फूल खिले, हर ख़ुशी आपको मिले
कभी न हो दुखों का सामना
यही है मेरी अनंत चतुर्दशी की शुभकामना
गणपति बाप्पा मोरया
हैप्पी अनंत चतुर्दशी


गणेश की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुरूर मिलता है
जो भी जाता है गणेश के द्वार
कुछ न कुछ उन्हें जरूर मिलता है
Ganpati Bappa Morya..


भक्ति गणेशाया,शक्ति गणेशाया
आपकी ज़िंदगी में आए गणेशाया
खुशियाँ अपने साथ लाए गणेशाया
अनंत चतुर्दशी की शुभकामनायें

4
भक्ति गणपति। शक्ति गणपति।
सिद्दी गणपति, लक्ष्मी गणपति
महा गणपति, देवो में श्रेष्ठ मेरे गणपति
हैपी गणेश चतुर्थी


6
                                                           ज़मीन पर आकाश झूम के बरसे
आपके ऊपर अपनों का प्यार बरसे
भगवान् गणेश जी से बस यही प्रार्थन हैं
आप ख़ुशी के लिए नही, ख़ुशी आप के लिए तरसे
अनंत चतुर्दशी की हार्दिक शुभकामनायें

12
LookChup is best Custom greeting Cards maker, where you can create stunning personalised greetings on any occasion , special days, festival etc. & share with friends, family or love ones.

0 comments:

Post a Comment