• Free Online Video Chat with Strangers

    Meet new people instantly on Lookchup, a free random video chat app for Free Online video chat with strangers

  • Lookchup App

    Lookchup App is a latest free chat online app download for worldwide chat room lovers who like random chatting.Just one click to start chatting.

  • Free Live Webcam Chat

    Try to Free Online Chat Rooms India with people on Lookchup. Talking to stranger is a great way to spend your time, talking with new people in a chat room can help you boost and verify your ideas.

Thursday, 12 September 2019

How to Get Your Own LookChup Username? - Lookchup

Lookchup Recommends Its Users To Personalise The Address Of Their LookChup Profiles With Usernames. Make LookChup Username User-Friendly For Someone To Find You On LookChup. It Will Help Your Friends Who Can Easily Type Into Their Browser’s Address Bars.
LookChup Has Always Encouraged People To Use Their Real Name On Their Accounts So That Their Friends Can Find Them And Connect With Them In An Easy Way. Read More..How to Get Your Own LookChup Username? - Lookchup:

Wednesday, 11 September 2019

Anant Chaturdashi 2019 : अनंत चतुर्दशी के मौके पर Whatsapp और LookChup पर ये मैसेजेस भेज कर दें अनंत चतुर्दशी की बधाई

Anant Chaturdashi के द‍िन भगवान व‍िष्‍णु, शेषनाग और यमुना माता की पूजा की जाती है. अनंत पूजा के के बाद हाथ पर अनंत धागा बांधा जाता है. ऐसी मान्‍यता है क‍ि अनंत चतुर्दशी के द‍िन भगवान व‍िष्‍णु की पूजा करने वाले जातकों के जीवन में कभी आर्थ‍िक तंगी नहीं आती और उन्‍हें संतान सुख प्राप्‍त होता है.

कई भक्त अनंत चतुर्दशी के दिन व्रत रखते हैं तो कई भंडारा करवाते हैं. मान्‍यता है कि अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi) के दिन विष्‍णु के अनंत रूप की पूजा करने से भक्‍तों की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. घर में खुशहाली आती है और सुख-शांति बनी रहती है. इसी वजह से हिंदू धर्म में गणपति बप्पा के इस पर्व की बहुत मान्यता है. आज यहां गणेश विसर्जन के खास मैसेजेस दिए जा रहे हैं, जिन्हें आप सभी को भेज अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi) की शुभकामनाएं दे सकते हैं

पग में फूल खिले, हर ख़ुशी आपको मिले
कभी न हो दुखों का सामना
यही है मेरी अनंत चतुर्दशी की शुभकामना
गणपति बाप्पा मोरया
हैप्पी अनंत चतुर्दशी


गणेश की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुरूर मिलता है
जो भी जाता है गणेश के द्वार
कुछ न कुछ उन्हें जरूर मिलता है
Ganpati Bappa Morya..


भक्ति गणेशाया,शक्ति गणेशाया
आपकी ज़िंदगी में आए गणेशाया
खुशियाँ अपने साथ लाए गणेशाया
अनंत चतुर्दशी की शुभकामनायें

4
भक्ति गणपति। शक्ति गणपति।
सिद्दी गणपति, लक्ष्मी गणपति
महा गणपति, देवो में श्रेष्ठ मेरे गणपति
हैपी गणेश चतुर्थी


6
                                                           ज़मीन पर आकाश झूम के बरसे
आपके ऊपर अपनों का प्यार बरसे
भगवान् गणेश जी से बस यही प्रार्थन हैं
आप ख़ुशी के लिए नही, ख़ुशी आप के लिए तरसे
अनंत चतुर्दशी की हार्दिक शुभकामनायें

12

How To Promote eBook on LookChup?



Nowadays eBooks are being used for business purposes. many people set out to create free eBooks online with the aim of making money. But to accomplish this aim you need to promote eBook. Once you complete your eBook, the next step will be to promote your eBook in order to drive huge traffic. If you take the eBook promotion portion for granted, then you may not achieve your aim. You cannot sit idle after completing your eBook. You have more responsibility to promote your eBook online. Selling your work online is far different from selling in a traditional venue such as a bookstore.
Create eBook Online

You might be thinking about where to promote? For this question, I would recommend you to promote your eBook on LookChup eBook maker online. This is a great online eBook maker where you can publish your eBook online in order to make it visible to everyone. Promotion is very easy and free of charge on this platform. In a bookstore, your work is sitting on the shelf ready to be chosen by whoever walks in the store, your main obstacle is that yours is not the only book. It most likely is one of the hundreds if not thousands of books the store has in stock.

The first technique about the eBook promotion campaign to understand your target market. You must understand their needs, wants, requirements and desires. You need to know what bothers them or what not. This understanding helps you to create more targeted marketing campaigns which really hit the spot and bring in a greater return on investment.
Free eBook Creator

you need to consider several online marketing techniques for advertising your eBook. Article marketing is an effective way to market information products like eBooks because when people are searching for articles to read online, they are hungry for information. eBooks are just another source of information where we can satiate our hunger. Other proven online marketing techniques include pay-per-click advertising, banner advertising, email marketing, and social media marketing. So, eBook promotion is a very crucial part of your business only then you can grow your business.

Read More Also


Tuesday, 10 September 2019

How do I login to My LookChup Account?


We know that LookChup is india’s best social networking platform. It’s launched by one of the best IT Company MMTCS Pvt. Ltd. (Mega Mind Tracker Consultant Softtech Pvt. Ltd.) in 2017. Lookchup brings us closer together. People can search their old friends as well as can make new friends. This platform provides various facilities like createan eBook online, create resume online, create custom greeting cards, website builder, you can keep in touch with your relatives and friends with the help of this platform, No matter how far they are. People can easily login lookchup account.
To log into your LookChup account on your computer, Tablet or Laptop browser:

1. Go to LookChup logIn page by typing "lookchup.com" into the URL bar of any browser.

2. Enter one of the Following
  • Email: you can log in with any email that is listed on your Lookchup account.
  • Phone number: if you’ve a mobile number confirmed on your account, you can enter it here (don’t add zeros before the country code, or any symbols).
  • Username: You can also log in with your username.
3. Enter your Password in the Password box.

4. Click logIn Button

If you're having a problem logging in:
If you're having trouble with your password, your password doesn't work, or you don't remember it, choose the blue "Forgot Password" from the bottom of the logIn box. 


Monday, 9 September 2019

How to Reset or Recover LookChup Forgotten Password?



LookChup is said to be a best social networking site or Facebook Alternative App i.e launched in 2017 through the India parent company MMTCS (MegaMind Tracker Consultant Service Pvt. Ltd.). It's the most popular social media network in India.


Forgetting password is a very common issue these days, as there are so many accounts operated by a single user. Therefore it provides an easy option to recover the password of your LookChup Account, in other words, it is called LookChup password recovery Process.

How to Recover LookChup Forgotten Password?

Password recovery can be done in two conditions: if you forgot your LookChup password and if your account has been hacked. In both conditions steps to recover password are same, that are given as:

  • Go to the LookChup account Log In page

LookChup


  • Click on "Forgot Password" Button.

lookchup forgotten password


  • The next page will ask you to enter your registered mail id.

reset lookchup password

  • After entering the mail id, Click on Recover Button
recover lookchup password

  • Check your inbox, you get new password from the support@lookchup.com domain.


No Email Received?

If you don't see the email in your inbox
    1. Check your spam/junk folder
    2. Make sure email address: support@lookchup.com is not blocked or make sure all emails from this email are always delivered.
    3. If that still does not work, try contacting your email service provider.

If you’re still having trouble, you’re requested to click Contact us” or mail us at support@lookchup.com


Get More Information :

Saturday, 7 September 2019

Chandrayaan 2: क्या विक्रम लैंडर चंद्रमा पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया? जानिए लैंडिंग के दौरान क्‍या-क्‍या हुआ..

भारत के चंद्र मिशन को शनिवार तड़के उस समय झटका लगा, जब लैंडर विक्रम से चंद्रमा के सतह से महज दो किलोमीटर पहले इसरो का संपर्क टूट गया. इसके साथ ही 978 करोड़ रुपये लागत वाले चंद्रयान-2 मिशन का भविष्य अंधेरे में झूल गया है. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्यक्ष के. सिवन ने संपर्क टूटने की घोषणा करते हुए कहा कि चंद्रमा की सतह से 2.1 किमी पहले तक लैंडर का प्रदर्शन योजना के अनुरूप था. उन्होंने कहा कि उसके बाद उसका संपर्क टूट गया. इसरो ने एक आधिकारिक बयान में कहा, "यह मिशन कंट्रोल सेंटर है. विक्रम लैंडर योजना अनुरूप उतर रहा था और गंतव्य से 2.1 किलोमीटर पहले तक उसका प्रदर्शन सामान्य था. उसके बाद लैंडर का संपर्क जमीन पर स्थित केंद्र से टूट गया. डेटा का विश्लेषण किया जा रहा है."


लैंडर विक्रम की लैंडिंग से जुड़ी खास बातें

  • शनिवार तड़के लगभग 1.38 बजे जब 30 किलोमीटर की ऊंचाई से 1,680 मीटर प्रति सेकेंड की रफ्तार से 1,471 किलोग्राम का विक्रम चंद्रमा की सतह की ओर बढ़ना शुरू किया, तब सबकुछ ठीक था.

  • इसरो के टेलीमेट्री, ट्रैकिंग एंड कमांड नेटवर्क केंद्र के स्क्रीन पर देखा गया कि विक्रम अपने निर्धारित पथ से थोड़ा हट गया और उसके बाद संपर्क टूट गया.

  • लैंडर बड़े ही आराम से नीचे उतर रहा था, और इसरो के अधिकारी नियमित अंतराल पर खुशी जाहिर कर रहे थे.

  • लैंडर ने सफलतापूर्वक अपना रफ ब्रेक्रिंग चरण को पूरा किया और यह अच्छी गति से सतह की ओर बढ़ रहा था.

  • इसरो के एक वैज्ञानिक के अनुसार, लैंडर का नियंत्रण उस समय समाप्त हो गया होगा, जब नीचे उतरते समय उसके थ्रस्टर्स को बंद किया गया होगा और वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया होगा, जिसके कारण संपर्क टूट गया.

  • हालांकि 978 करोड़ रुपये लागत वाले चंद्रयान-2 मिशन का सबकुछ समाप्त नहीं हुआ है. इसरो के एक अधिकारी ने नाम न जाहिर करने के अनुरोध के साथ को बताया, "मिशन का सिर्फ पांच प्रतिशत -लैंडर विक्रम और प्रज्ञान रोवर- नुकसान हुआ है, जबकि बाकी 95 प्रतिशत -चंद्रयान-2 ऑर्बिटर- अभी भी चंद्रमा का सफलतापूर्वक चक्कर काट रहा है."

  • एक साल मिशन अवधि वाला ऑर्बिटर चंद्रमा की कई तस्वीरें लेकर इसरो को भेज सकता है. अधिकारी ने कहा कि ऑर्बिटर लैंडर की तस्वीरें भी लेकर भेज सकता है, जिससे उसकी स्थिति के बारे में पता चल सकता है.

  • चंद्रयान-2 अंतरिक्ष यान में तीन खंड हैं -ऑर्बिटर (2,379 किलोग्राम, आठ पेलोड), विक्रम (1,471 किलोग्राम, चार पेलोट) और प्रज्ञान (27 किलोग्राम, दो पेलोड). विक्रम दो सितंबर को आर्बिटर से अलग हो गया था.

  • चंद्रयान-2 को इसके पहले 22 जुलाई को भारत के हेवी रॉकेट जियोसिंक्रोनस सैटेलाइट लॉन्च व्हिकल-मार्क 3 (जीएसएलवी एमके 3) के जरिए अंतरिक्ष में लॉन्‍च किया गया था.

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उदास इसरो के वैज्ञानिकों से कहा कि साहसी बनें. मोदी ने आईएटीआरएसी के नियंत्रण कक्ष में वैज्ञानिकों के साथ बातचीत में कहा, "आपने अभी तक जो हासिल किया है, वह कोई छोटी उपलब्धि नहीं है."

Friday, 6 September 2019

चंद्रयान-2 मिशन लाइव अपडेट्स: चांद के अनदेखे दक्षिणी ध्रुव हिस्से पर उतरेगा चंद्रयान-2, अंतिम 15 मिनट होंगे बेहद अहम

चंद्रयान-2 मिशन लाइव अपडेट्स: चंद्रयान-2 का लैंडर ‘विक्रम’ शनिवार तड़के चांद की सतह पर ऐतिहासिक सॉफ्ट लैंडिंग करने के लिए तैयार है। अंतरिक्ष में भारत का पहला मिशन बैलगाड़ी से चलकर आज जहां पहुंचा इसका सपना हमारे वैज्ञानिकों ने कई दशकों पहले देखा था। कुल 978 करोड़ की लागत वाला Chandrayaan-2 जब चांद की ज़मीन पर उतरेगा तो वो सपना हकीकत में बदल जाएगा। इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद चंद्रयान-2 की लैंडिंग के वक्त इसरो में मौजूद रहेंगे। 


ये इतिहास बनना इतना आसान नहीं होगा क्योंकि चांद की सतह पर उतरने में जो पंद्रह मिनट लगेगा वो बेहद अहम है। 7 सितंबर की रात के 1.40 बजे विक्रम का पावर सिस्टम एक्टिवेट हो जाएगा। विक्रम चांद की सतह के बिल्कुल सीध में होगा। विक्रम अपने ऑनबोर्ड कैमरा से चांद के सतह की तस्वीरें लेना शुरू करेगा। विक्रम अपनी खींची तस्वीरों को धरती से लेकर आई चांद के सतह की दूसरी तस्वीरों से मिलान करके ये पता करने की कोशिश करेगा की लैंडिंग की सही जगह कौन सी होगी।

Read Also: How To Make a Birthday Card for Husband?

पूरी कोशिश चंद्रयान को उस जगह पर उतारने की होगी जहां की सतह 12 डिग्री से ज्यादा उबड़-खाबड़ न हो ताकि यान में किसी तरह की गड़बड़ी न हो। एक बार विक्रम लैंडिंग की जगह की पहचान कर लेगा, उसके बाद सॉफ्ट लैंडिंग की तैयारी होगी। इसमें करीब 15 मिनट लगेंगे। यही 15 मिनट मिशन की कामयाबी का इतिहास लिखेंगे।
आखिरी 15 मिनट के दौरान 1 बजकर 40 मिनट पर लैंडर विक्रम चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर दो क्रेटरों के सीध में पहुंचेगा और यहां से लैंडिंग के लिए अपनी यात्रा शुरू करेगा। उस वक्त चांद की सतह से लैंडर की ऊंचाई सिर्फ 30 किलोमीटर होगी। 30 किलोमीटर की दूरी जब 7.4 किलोमीटर की होगी तब लैंडर की गति धीमी की जाएगी। 5.5 किलोमीटर पर पहुंचने के बाद लैंडर के दो इंजन बंद कर दिए जाएंगे।
इसके बाद 400 मीटर की ऊंचाई तक विक्रम 45 डिग्री के कोण पर झुका रहेगा और 12 सेकेंड तक मंडराता रहेगा। 100 मीटर तक पहुंचने पर विक्रम लैंडर 22 सेकेंड तक मंडराता रहेगा। 100 मीटर से लैंडर की यात्रा फिर 10 मीटर पर आकर रुक जाएगी। 10 मीटर की ऊंचाई से लैंडर 4 मीटर की ऊंचाई तक पहुंचेगा और सिर्फ 1 इंजन के सहारे चांद की धरती पर 1 बजकर 55 मिनट पर उतरेगा।
इस पूरी प्रकिया को सॉफ्ट लैडिंग का नाम दिया गया है। ‘सॉफ्ट लैंडिंग’ इस मिशन का सबसे मुश्किल पल है और ये इसरो वैज्ञानिकों के ‘दिलों की धड़कनों’ को रोक देने वाला है। चांद पर उतरने के 15 मिनट बाद विक्रम लैंडर पहली तस्वीर भेजेगा और चांद पर उतरने के 4 घंटे बाद लैंडर से रोवर निकलेगा।